Arjun Tendulkar Engagement: हाल ही में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक के साथ गुपचुप तरीके से सगाई हुई थी। हालांकि सगाई को लेकर अभी तक दोनों परिवारों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन अब पहल बेटे की सगाई को लेकर पहली बार सचिन तेंदुलकर ने चुप्पी तोड़ी है।
अर्जुन की सगाई को लेकर क्या बोले सचिन?
मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई थी। सगाई के दौरान दोनों परिवारों के कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इस सगाई को लेकर दोनों परिवारों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान भी नहीं आया था।
---विज्ञापन---
वहीं अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर जब पूछा गया कि "क्या वाकई में अर्जुन की सगाई हो गई है? जिसका जवाब देते हुए सचिन ने कहा हां, उसकी सगाई हो चुकी है और हम उसकी जिंदगी के नए सफर के लिए काफी उत्साहित हैं।"
---विज्ञापन---
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। घरेलू क्रिकेट में अर्जुन गोवा टीम के लिए खेलते हैं तो वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उनको आईपीएल में अभी तक महज 5 मैच ही खेलने को मिले हैं। उनका क्रिकेट करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। अर्जुन ने अभी तक 17 फर्स्ट क्लास और 18 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 24 टी20 मैच भी खेले हैं।
कौन हैं सानिया चंडोक?
सानिया चंडोक मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती है। फूड और हॉस्पिटैलिटी में उनकी कंपनी का बड़ा नाम है। रवि घई ग्रैविस ग्रुप के मालिक हैं। इसके अलावा घई परिवार आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी का भी मालिक है। इसके अलावा सानिया बिजनेस मैनेटमेंट की डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की है। सोशल मीडिया पर भी सानिया ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं।
ये भी पढ़ें:-विराट कोहली के लाइक विवाद पर अवनीत कौर का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा – ‘प्यार मिलता रहे…’