TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा, जिम्बाब्वे को पारी और 236 रन से हराया

दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को पारी और 236 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। इस मैच को जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बड़ा कारनामा करके दिखाया है।

साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे
Zimbabwe vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 236 रन से हराकर बड़ा कारनामा किया है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने तीसरे ही दिन जीत हासिल कर ली थी। मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में उनके बल्ले से ट्रिपल सेंचुरी भी देखने को मिली। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 2-0 से अपना नाम कर लिया।

टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका ने पहली बार किया ये कारनामा

टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी पहली बार अपने नाम किया था। इसके साथ ही अब अफ्रीका ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को हराकर टेस्ट क्रिकेट में लगातार 10वीं जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम ने लगातार 10 मैच जीते हो।

साउथ अफ्रीका की शानदार जीत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 626 रन बनाकर पहली पारी को घोषित कर दिया था। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान वियान मुल्डर ने ट्रिपल सेंचुरी लगाते हुए 367 रन की पारी खेली थी। जिसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ये उनका कप्तान के रूप में पहला मैच भी था, जिसमें उन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा बेडिंगघम ने 82 रन बनाए थे। वहीं जिम्बाब्वे के पहली पारी महज 170 रनों पर सिमट गई थी। इसके साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन दे दिया। फिर दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 220 रनों पर ढेर हो गई और अफ्रीका ने मैच को पारी और 236 रनों से जीत लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में प्रेनेलन सुब्रायेन ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा कप्तान वियान मुल्डर ने 2 विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरी पारी में कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे। ये भी पढ़ें:- एजबेस्टन में जो हुआ वो लॉर्ड्स में नहीं होगा! टीम इंडिया सावधान, इंग्लैंड का नया मास्टर प्लान तैयार


Topics:

---विज्ञापन---