Aayush Badoni: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था और स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे. गंभीर चोट की वजह से उन्हें भारतीय दल से रिलीज कर दिया गया. सुंदर की जगह दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बदोनी को भारतीय दल में शामिल किया गया. हालांकि उनकी सिलेक्शन पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने सवाल उठाए हैं और अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को लताड़ लगाई है.
भड़क उठा पूर्व दिग्गज
आयुष ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 खेली थी. हालांकि वह खासा कमाल नहीं कर पाए थे. ऐसे में भारत के लिए 1983 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले एस श्रीकांत ने अजीत अगरकर के इस फैसले की आलोचना की और बदोनी के सिलेक्शन पर कहा "इस तरह के प्रदर्शन के साथ उनके चयन की कोई संभावना नहीं थी. कुछ चयनकर्ताओं को सिर्फ रन बनाने के लिए कहा जाता है, लेकिन कुछ चयनकर्ताओं को बिना कुछ किए भी चुन लिया जाता है. क्या कोई मुझे उनकी एक भी महत्वपूर्ण पारी याद दिला सकता है?"
---विज्ञापन---
गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है कि वह एलएसजी के लिए खेले थे, वहां उनका कोई मेंटर था, और इसीलिए वह अब टीम में हैं. गंभीर साल 2022 और 2023 में एलएसजी के मेंटर रह चुके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी? टॉस हारकर भी टीम इंडिया की जीत हुई तय!
कैसा रहा है बदोनी का हालिया प्रदर्शन?
बदोनी ने दिल्ली के लिए अपनी आखिरी तीन पारियों में 16 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में केवल 4 विकेट लिए हैं. रेलवे के खिलाफ उन्होंने अपने आखिरी मैच में 3 विकेट लिए थे, जो उनका विजय हजारे में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा. 26 साल के बदोनी ने अब तक 21 प्रथम श्रेणी मैच में 1681 रन बनाने के अलावा 22 विकेट लिए हैं, जबकि 27 लिस्ट A मैच में उन्होंने 693 रन बनाने के अलावा 18 विकेट लिए हैं. वहीं, 96 टी-20 मैच में आयुष ने 1788 रनों के अलावा 17 विकेट झटके हैं.