RR vs PBKS Preview:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 65वें मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 12 मैच जीते हैं और 8 में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। एक और जीत RR को प्लेऑफ का टिकट दिला सकती है। दूसरी ओर PBKS 12 में से 4 मुकाबले जीतकर एलिमिनेट हो चुकी है।
इंडियन प्रीमियर लीग में RR और PBKS के बीच अब तक 27 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 16 मैच जीते हैं, वहीं पंजाब किंग्स ने 11 पर कब्जा जमाया है। पिछले 6 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने 4 अपने नाम किए हैं। IPL 2024 के 27वें मुकाबले में भी पंजाब किंग्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हुई थी। RR ने इस मैच को 3 विकेट से जीता था। ऐसे में पंजाब के पास पिछली हार का बदला लेने का भी मौका है।