TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘उसको लगना नहीं चाहिए…’ रोहित शर्मा के लिए बॉडीगार्ड बने पूर्व कोच, फैंस से की खास अपील

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसको लेकर हिटमैन जमकर तैयारी भी कर रहे हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क से जब रोहित शर्मा प्रैक्टिस करके बाहर निकले तो भारी संख्या में फैंस उनको देखने के लिए वहां जमा हो गए, जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच और रोहित शर्मा के अच्छे अभिषेक नायर ने बॉडीगार्ड की तरह उनको प्रोटेक्ट किया.

rohit sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, रोहित की एक झलक पाने के लिए फैन बेताब रहते हैं. लंबे समय से रोहित शर्मा क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं, ऐसे में हर किसी को रोहित की क्रिकेट मैदान पर वापसी का इंतजार हो रहा है. फैंस का ये इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसको लेकर हिटमैन जमकर तैयारी भी कर रहे हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क से जब रोहित शर्मा प्रैक्टिस करके बाहर निकले तो भारी संख्या में फैंस उनको देखने के लिए वहां जमा हो गए, जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच और रोहित शर्मा के अच्छे अभिषेक नायर ने बॉडीगार्ड की तरह उनको प्रोटेक्ट किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

अभिषेक नायर की फैंस से अपील

टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने वाली है. इस दौरे का आगाज वनडे सीरीज के साथ होगा. जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. रोहित शर्मा इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे, क्योंकि अब रोहित से वनडे टीम की भी कप्तानी छीन ली गई है. इस वनडे सीरीज को लेकर रोहित बीते दिन मुंबई के शिवाजी पार्क में कई घंटों तक प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए, इस दौरान उनके साथ अभिषेक नायर भी थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-संजू सैमसन को एक और टीम में मिला मौका, नए कप्तान के अंडर बरसाएंगे चौके-छक्के

---विज्ञापन---

जब रोहित प्रैक्टिस करने के बाद शिवाजी पार्क से बाहर निकल रहे थे तो भारी संख्या में फैंस उनको देखने के लिए वहां मौजूद थे और हिटमैन घिर गए थे. जिसके बाद अभिषेक नायर ने रोहित को प्रोटेक्ट करने के लिए बॉडीगार्ड वाला रोल निभाया. इस दौरान अभिषेक नायर को कहते हुए देखा गया कि 'कोई धक्का मत देना, हम सब फैन हैं, लेकिन उसको लगना नहीं चाहिए.'

आखिरी बार न्यूजीलैंड के साथ खेला था मैच

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान न्यूजीलैंड के साथ खेला था. ये चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था और इसमें रोहित प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रोहित टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं अब वे सिर्फ टीम इंडिया के वनडे ही खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-इन 10 प्लेयर्स को रिटेन करने के मूड में Mumbai Indians, हार्दिक ही होंगे कप्तान, रोहित के भविष्य पर लटकी तलवार!


Topics:

---विज्ञापन---