Shreyas Iyer Rohit Sharma: टीम इंडिया दुबई के मैदान पर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रही। टीम को चैंपियन बनाने में कई खिलाड़ियों का हाथ रहा। किंग कोहली ने पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धांसू पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, तो वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के दम पर खूब महफिल लूटी। हालांकि, इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जो चुपचाप टीम की सफलता में अपना योगदान देता रहा। जब-जब भारतीय टीम की नैया डगमगाई इस प्लेयर ने हर बार टीम को संभाले रखा। यही वजह है कि चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित भी इस खिलाड़ी की तारीफ करना नहीं भूले।
रोहित ने किसको बताया साइलेंट हीरो?
टीम की जीत में लगातार बल्ले से योगदान देने वाला यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर के बल्ले से भारत की ओर से सर्वाधिक रन निकले। मुश्किल समय में अय्यर टीम की ढाल बनकर विपक्षी गेंदबाजी अटैक के सामने खड़े रहे। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वो 56 रनों की पारी रही हो या फिर न्यूजीलैंड के मजबूत बॉलिंग के सामने जड़े वो 79 रन। श्रेयस भारतीय टीम के लिए श्रेष्ठ साबित हुए। फाइनल मैच में भी जब टीम इंडिया ने लगातार तीन विकेट गंवाए, तो अय्यर ने मोर्चा संभाला और 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
मैच के बाद कप्तान रोहित ने श्रेयस अय्यर को साइलेंट हीरो बताया। उन्होंने कहा, "मुझे इस टीम पर गर्व है। हम जानते थे कि परिस्थितियां मुश्किल हैं, लेकिन उससे तालमेल बैठाने में सफल रहे। अगर आप बांग्लादेश के खिलाफ मैच को देखेंगे, तो मुझे पता था कि वो सिर्फ 230 हैं, लेकिन हम सभी जानते थे कि विकेट धीमा खेल रहा है। हमको पार्टनरशिप की दरकार होगी। बल्लेबाजों ने साझेदारी जमाईं। आप साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर को नहीं भूल सकते, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया। वह मध्यक्रम में हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे। उन्होंने उन सभी बैटर्स के साथ साझेदारी निभाई, जो उनके साथ खेले। श्रेयस के साथ विराट ने भी अहम योगदान दिया।"
श्रेष्ठ हैं श्रेयस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर के बल्ले से भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन निकले। अय्यर ने 5 मैचों में 48.60 की औसत से खेलते हुए 243 रन ठोके। अय्यर ने लगभग हर मुकाबले में बीच के ओवर्स में भारतीय टीम की पारी को बखूबी संभाला। पारी को बुनने के साथ-साथ अय्यर रनगित को भी लगातार बरकरार रखने में सफल रहे। फाइनल मैच में अक्षर के साथ की गई अय्यर की अर्धशतकीय साझेदारी काफी महत्वपूर्ण साबित हुई।
इससे पहले साल 2023 में भारत की धरती पर खेले गए वनडे विश्व कप में भी श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 66.25 की औसत और 113 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 530 रन ठोके थे। सेमीफाइनल मुकाबले में अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जोरदार शतक ठोकते हुए खूब महफिल लूटी थी।