Navjot Singh Sidhu Best IPL 2025 Team: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 की बेस्ट टीम चुनी है। हैरानी वाली बात यह है कि उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपनी आईपीएल 2025 की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का कप्तान चुना है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोहित पिछले दो साल से बतौर खिलाड़ी ही आईपीएल में खेल रहे हैं।
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। सिद्धू ने यह घोषणा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा अहमदाबाद में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से की।
श्रेयस अय्यर को कप्तानी से बाहर रखा जाना शायद सबसे बड़ा चर्चा का विषय है। पंजाब किंग्स जैसी टीम को 11 साल में पहली बार फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर निश्चित रूप से आईपीएल 2025 के सर्वश्रेष्ठ कप्तान थे, जिन्होंने कम अनुभवी पंजाब टीम को आत्मविश्वास के साथ फाइनल में पहुंचाया। अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कुछ बेहतरीन इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बावजूद कुछ अनकैप्ड प्रतिभाओं पर भरोसा करना जारी रखा, जिसका टीम को काफी फायदा हुआ। इसलिए कई लोगों ने अय्यर को इस सीजन का सबसे बेहतरीन कप्तान माना।
यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: 11 लोगों की मौत के बाद क्या RCB पर लगेगा बैन? BCCI ले सकता है बड़ा फैसला
सिद्धू ने रोहित को माना बेस्ट कप्तान
लेकिन इसके बाद भी सिद्धू ने रोहित के पांच आईपीएल खिताब और इस साल एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी 81 रन की शानदार पारी का हवाला देते हुए नतीजों के बजाय विरासत को चुना। उन्होंने इस सीजन में 149.28 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए। हालांकि, रोहित की इस सीजन शुरुआत बेहद खराब रही थी, जहा उन्होंने 30 से भी कम के औसत से रन बनाए थे। लेकिन बाद में उन्होंने लय हासिल कर ली थी।
नवजोत सिंह सिद्धू की आईपीएल 2025 की बेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुरी तरह से खुली टीम इंडिया की पोल, ऐसे कैसे इंग्लैंड में जीतेंगे टेस्ट सीरीज?