T20 World Cup 2024 Captain : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर है। जून में शुरू हो रहे फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ में 16 टीमें भाग लेने वाली है। वहीं इस बार इस टूर्नामेंट को यूएसएस और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन-सा खिलाड़ी संभालता हुआ नजर आएगा। जय शाह के इस बयान के बाद तय हो गया है कि यह बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए नजर आएगा।
इस दिग्गज पर जताया भरोसा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी का भरोसा एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा पर जताया है। जय शाह ने कहा कि भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगा। जय शाह ने कहा कि भले ही हम लगातार 10 जीत दर्ज करने के बावजूद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल नहीं जीत सके, लेकिन हमने करोड़ो लोगो का दिल जीता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे वादा करता करता हूं कि हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी मे जरूर उठाएंगे।
जय शाह के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था। उस समय भारत सेमीफाइनल में पहुंच कर बाहर हो गया था। वहीं हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 करियर का पांचवां शतक लगाया था।