IND vs NZ Final: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद शायद हिटमैन वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। इन तमाम तरह की अफवाहों के बीच रोहित के बचपन के कोच का बड़ा बयान सामने आया है। कोच दिनेश लाड ने रोहित के संन्यास लेने के सवाल को ही बेतुका बताया है। उनका कहना है कि रोहित की बैटिंग और कप्तानी को देखते हुए उन्हें साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहिए।
रोहित के रिटायरमेंट पर क्या बोले कोच?
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कोच दिनेश लाड ने कहा, "देखिए यह गलत बात है। हर कोई रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछ रहा है। आपको क्यों लगता है कि रोहित को संन्यास ले लेना चाहिए। क्या आपको लग रहा है कि रोहित फिट नहीं हैं या फिर वह अच्छी बैटिंग या कप्तानी नहीं कर रहे हैं। यह सवाल ही एकदम गलत है। मैं चाहूंगा कि रोहित साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलें।"
खामोश रहा है रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरी तरह से खामोश रहा है। हिटमैन अब तक टूर्नामेंट में खेले 4 मैचों में 26 की औसत से सिर्फ 104 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान का टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा है। रोहित रनों के लिए बुरी तरह से जूझते हुए दिखाई दिए हैं। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर चलते बने थे। रोहित ने आगाज तो दमदार किया है, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में रोहित फॉर्म में दिखाई दिए थे और उन्होंने कटक में शतकीय पारी खेली थी।