Rohit Sharma IND vs NZ Final: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचाकर कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इतिहास रच चुके हैं। रोहित दुनिया की इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को हर आईसीसी इवेंट के खिताबी मुकाबले तक पहुंचाया है। मगर यह रिकॉर्ड तब और जचेगा जब चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब टीम इंडिया की झोली में आएगा। बल्ले से तो रोहित के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन कैप्टेंसी में हिटमैन ने खूब नंबर कमाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वनडे क्रिकेट में रोहित की कैप्टेंसी का क्या भविष्य होगा यह चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले से तय होगा। बीसीसीआई फ्यूचर को देखते हुए कुछ बड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है, जिससे भारतीय टीम की सूरत भी बदल सकती है।
रोहित की कप्तानी का क्या होगा भविष्य?
रोहित शर्मा की कप्तानी का भविष्य चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से तय हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट इस मेगा इवेंट के बाद वनडे और टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान को नियुक्त करने की प्लानिंग कर रहा है। बोर्ड अब कप्तान के तौर पर रोहित से आगे देखना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार, चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इस प्लान को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद ही रोहित शर्मा से बातचीत कर चुके हैं।
हिटमैन से हो चुकी है बात
माना जा रहा है इंडियन क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए रोहित भी इस रोडमैप पर राजी हो गए हैं। इसी वजह से बीसीसीआई ने अभी तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी ऐलान नहीं किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद ही कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की जाएगी। बीसीसीआई के सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, "रोहित का मानना है कि उनके अंदर अभी भी कुछ क्रिकेट बची हुई है। रोहित को उनके फ्यूचर प्लान के बारे में बताने के लिए कहा गया है। रिटायरमेंट तो रोहित का कॉल है, लेकिन कप्तानी के मुद्दे पर अलग से बातचीत होगी। रोहित खुद इस बात को समझाते हैं कि वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम को एक स्थिर कप्तान की जरूरत है। विराट कोहली से भी इस मुद्दे पर बातचीत की गई है।"