Riyan Parag IPL 2025: 10 छक्के, 14 चौके। 64 गेंदों में 144 रन। आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नींद उड़ा दी है। 14 करोड़ के खिलाड़ी ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में जमकर धमाल मचाया है। यह बैटर कोई और नहीं, बल्कि रियान पराग हैं। रियान पर इस सीजन हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। राजस्थान ने रियान को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है। पिछले सीजन भी यंग बैटर ने जमकर गर्दा उड़ाया था और 16 मैचों में 573 रन ठोके थे।
रियान ने मचाया धमाल
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले रियान पराग ने इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में बल्ले से खूब तबाही मचाई है। रियान ने सिर्फ 64 गेंदों का सामना करते हुए 144 रन की तूफानी पारी खेली। प्रैक्टिस गेम में रियान को कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका। अपनी विस्फोटक इनिंग के दौरान रिया ने 16 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जमाए। राजस्थान के स्टार बैटर ने 144 में 124 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए। यानी रियान ने 124 रन तो सिर्फ 26 गेंदों पर ही बटोर डाले। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले रियान का यह टॉप क्लास शो को देखकर राजस्थान का खेमा काफी खुश होगा। वहीं, रियान ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
पिछले सीजन मचाया था धमाल
रियान पराग का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब चला था। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए रियान ने 16 मैचों में 52.09 की औसत और 149 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 573 रन ठोके थे। रियान के बल्ले से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में चार फिफ्टी निकली थी। रियान की शानदार बल्लेबाजी के बूते राजस्थान ने दूसरे क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। हालांकि, दूसरे क्वालिफायर में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। राजस्थान की टीम इस बार कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा जैसे दमदार बॉलर्स को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, बल्लेबाजी में टीम ने नीतीश राणा, 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को टीम में रखा है।