TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

KKR vs RR: 6 गेंदों में छह छक्के, Riyan Parag ने धो डाला, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा

Riyan Parag Six Sixes: रियान पराग ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर वो कारनामा कर डाला है, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं हो सका था।

Riyan Parag
Riyan Parag Six Sixes: रियान पराग ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर वो कारनामा कर डाला है, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं हो सका था। रियान ने केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में छह गेंदों पर 6 सिक्स लगा डाले। रियान ने मोईन अली को निशाने पर लिया एक के बाद एक गगनचुंबी छक्के लगाए। पांच सिक्स रियान ने मोईन के खिलाफ जड़े, तो अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती को एक और सिक्स जमाकर रियान ने वो कर डाला, जो इस लीग में आजतक नहीं हो सका था।

रियान ने जड़े छह गेंदों में 6 छक्के

राजस्थान की पारी का 13वां ओवर फेंकने आए मोईन अली। ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर ने सिंगल लिया और क्रीज पर सेट हो चुके राजस्थान के कप्तान रियान पराग को स्ट्राइक पर ले आए। ओवर की दूसरी गेंद को रियान ने स्क्वायर लेग के ऊपर से उड़ाकर बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। इस सिक्स के साथ रियान का अर्धशतक भी पूरा हो गया। अगली गेंद फिर मोईन रियान के पाले में फेंक बैठे और नतीजा फिर से छक्के के रूप में आया। ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स जड़कर रियान ने छक्कों की हैट्रिक लगा डाली। अब दबाव मोईन के ऊपर साफतौर पर दिख रहा था। ओवर की पांचवीं गेंद का भी रियान ने वही हश्र किया और ओवर में चौथा सिक्स जड़ डाला।

राजस्थान के कप्तान ने खेली तूफानी पारी

रियान से बचने के चक्कर में अगली गेंद मोईन ने वाइड फेंक दी। हालांकि, अगली ही बॉल फिर रियान के बल्ले के बीचों-बीच लगी और ओवर का अंत लगातार पांच छक्कों के साथ हुआ। वरुण चक्रवर्ती के ओवर में स्ट्राइक पर आते ही रियान ने एक और सिक्स जमा दिया। इस तरह से रियान के बल्ले से लगातार छह गेंदों पर छह सिक्स निकले। रियान आईपीएल के इतिहास में 6 सिक्स जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रियान ने 45 गेंदों पर 95 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने  कुल 8 सिक्स जमाए।


Topics:

---विज्ञापन---