Rinku Singh-Priya Saroj: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रविवार को अपनी मंगेतर प्रिया सरोज को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया. रिंकू ने इंस्टाग्राम पर प्रिया के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया. तस्वीर के साथ उन्होंने प्रिया के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है. रिंकू सिंह का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
प्रिया सरोज के बर्थडे पर रिंकू सिंह ने किया रोमांटिक पोस्ट
रिंकू सिंह ने होने वाली पत्नी प्रिया सरोज के जन्मदिन पर एक रोमांटिक पोस्ट किया. रिंकू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीर शेयर कर एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “उसका दिन. मेरी दुनिया! हैप्पी बर्थडे.” रिंकू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस ने इस कपल पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.
---विज्ञापन---
रिंकू की शेयर की गई तीन तस्वीरें उनके रिश्ते के खूबसूरत पलों को दिखाती हैं. पहली फोटो में दोनों केक काटते हुए बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दूसरी फोटो जिम की है, जिसमें प्रिया मजाकिया अंदाज में रिंकू की आंखें बंद कर रही हैं. तीसरी फोटो एक सिंपल और बहुत प्यारी पोर्ट्रेट क्लिक है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- IND vs SA: ‘ट्रेविस हेड बनने के चक्कर में…’ ऋषभ पंत की लापरवाही ने बिगाड़े फैंस के सुर, सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा!
रिंकू और सरोज ने जून में की थी सगाई
रिंकू और प्रिया का रिश्ता काफी दिलचस्प है, क्योंकि यह क्रिकेट और राजनीति की दुनिया का मिलन है. प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. दोनों की सगाई जून 2025 में लखनऊ में हुई थी, जिसमें राजनीति और खेल जगत के कई बड़े नाम पहुंचे थे. अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी इस समारोह का हिस्सा थे.
बता दें कि, प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA किया है और एमिटी यूनिवर्सिटी से LLB. वह पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं. राजनीति में आने के बाद से वह अपनी सादगी और लोगों से जुड़ाव के लिए काफी पसंद की जाती हैं.