यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आज खत्म होगा इंतजार, टीम इंडिया में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे रिंकू सिंह
रिंकू सिंह अब 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 25 और 28 जनवरी को चेन्नई और राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 31 जनवरी को पुणे में एक-दूसरे से भिडे़ंगी। टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।ऐसा रहा है रिंकू सिंह का करियर
रिंकू ने अब तक भारत के लिए 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 165.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 507 रन बनाए हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले 27 साल के रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। रिंकू सिंह 2023 में तब चर्चा में आए जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को असंभव सी जीत दिलाई थी। यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: क्या जसप्रीत बुमराह को मिलेगी जगह? सिलेक्शन से पहले आया अपडेट---विज्ञापन---
---विज्ञापन---