TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्यों शुभमन गिल हैं बेस्ट कैप्टन चॉइस? पोंटिंग ने बताया इस वजह से नहीं मिली बुमराह को कप्तानी

Shubman Gill Ponting: रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने के फैसले का समर्थन किया है।

Shubman Gill
Shubman Gill Ponting: एक हफ्ते के अंदर रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट से भारतीय खेमा पूरी तरह से हिल गया था। दो दिग्गजों की यूं अचानक हो रही विदाई के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने कई बड़े सवाल थे। रोहित के संन्यास ने सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा कर दिया था कि उनके बाद अब टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुवाई कौन करेगा। माना जा रहा था कि रोहित की जगह पर जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जाएगी। हालांकि, सिलेक्टर्स ने हर किसी को चौंकाते हुए शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त कर दिया। यह फैसला थोड़ा हैरानी भरा भी था, क्योंकि टीम इंडिया को इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम से भिड़ने उन्हीं की सरजमीं पर जाना था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने गिल को कप्तान बनाने के फैसले को एकदम सही करार दिया है।

क्यों गिल कप्तान के लिए बेस्ट चॉइस?

आईसीसी के शो पर बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से शुभमन गिल को कप्तान बनाना सही फैसला है। मैं जानता हूं कि कई और नाम इस रेस में मौजूद थे। क्रिकेट पंडितों का कहना है कि वह नहीं समझ नहीं पा रहे हैं कि क्यों बुमराह को नजरअंदाज करके गिल को कप्तानी सौंप दी गई। हालांकि, मेरे मुताबिक यह काफी सिंपल है।"

क्यों बुमराह को कप्तान ना बनाने का फैसला सही?

पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने आगे कहा, "बुमराह पिछले कुछ सालों में इंजरी से परेशान रहे हैं। ऐसे में आप बुमराह को कप्तान नहीं बनाना चाहोगे। आपका कप्तान ऐसा नहीं होना चाहिए जो कुछ मैच खेले और कुछ में बाहर ही बैठा रह जाए। इसी कारण से मुझे यह फैसला एकदम ठीक लगा। अब जब शुभमन को कप्तान बनाया गया है, तो उन्हें लंबे समय तक पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए। गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की बेहतरीन कप्तानी की। मेरे हिसाब से कप्तानी उनको सूट करती है।"

इंग्लैंड दौरा होगा गिल के लिए बड़ा टेस्ट

शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर बड़ा टेस्ट होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में अनुभव की कमी भी नजर आ रही है। भले ही बुमराह को कप्तान की जिम्मेदारी ना सौंपी गई हो, लेकिन इंग्लैंड की धरती पर जस्सी का रोल काफी महत्वपूर्ण होगा। बुमराह को इंग्लैंड की सरजमीं खूब रास आती है। पिछले दौरे पर उन्होंने गेंद से जमकर कहर बरपाया था।


Topics:

---विज्ञापन---