TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

दिग्गजों की लिस्ट से बाहर हुए रोहित-विराट! रिकी पोंटिंग ने अपने बयान से चौंकाया

Ricky Ponting: क्रिकेट पर हमेशा अपनी बेबाक अंदाज में राय रखने वाले रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दुनिया के टॉप-5 महान बल्लेबाजों की सूची में जगह नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी इस लिस्ट से बाहर कर दिया है।

Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दुनिया के 5 महान बल्लेबाजों के नाम बताए हैं। लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने इस लिस्ट से रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं रखा है। इसके अलावा उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी अपनी लिस्ट में जगह नहीं दी है। वहीं पूर्व कप्तान ने दो भारतीय बल्लेबाजों को दुनिया का महान बैटर बताया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली लिस्ट में नहीं

रिकी पोंटिंग ने दुनिया के 5 महान बल्लेबाजों की लिस्ट में ब्रायन लारा, केन विलियमसन, जो रूट सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को चुना है। उन्होंने ब्रायन लारा को सबसे कुशल बल्लेबाज भी बताया। इसके अलावा उन्होंने आधुनिक खिलाड़ियों के तौर पर जो रूट और केन विलियमसन का भी जिक्र किया है। ब्रायन लारा के बारे में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि ब्रायन लारा मेरे खिलाफ खेले गए सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक थे, और जब मैं कप्तान था, तो उन्होंने मेरी रातों की नींद हराम कर दी थी। सचिन तकनीकी रूप से उतने ही अच्छे थे जितने मैंने अब तक देखे हैं। इसके अलावा उन्होंने जैक्स कैलिस को दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर भी बताया।

---विज्ञापन---

स्टोक्स की भी हुई तारीफ

पोंटिंग का मानना है कि बेन स्टोक्स सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। वह मुश्किल समय में बेहतर प्रदर्शन करने में माहिर हैं। उन्होंन कहा कि स्टोक्स एक मुश्किल खिलाड़ी हैं। आंकड़े उन्हें परिभाषित नहीं करते। जब हालात सबसे मुश्किल होते हैं, तब भी वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहते हैं। जब आप महान खिलाड़ियों की बात करते हैं, तो आपको खेलों पर उनके प्रभाव की भी बात करनी होगी।

---विज्ञापन---

रोहित- विराट क्रिकेट से दूर

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ी अब भारत के लिए केवल वनडे में प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। आईपीएल 2025 के बाद रोहित और विराट मैदान पर नजर नहीं आए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---