Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट में दस हजार रन पूरे किए और इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ की लिस्ट में भी शामिल हो गए। उनकी इस उपलब्धि के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने उनकी जमकर तारीफ की है। दुनिया के चार बेस्ट बल्लेबाज 'फैब फोर' के अहम सदस्य स्मिथ द्वारा अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ने के बाद पोंटिंग का मानना है कि वो अपनी पीढ़ी के बेस्ट खिलाड़ी माने जाने के हकदार हैं।
पोंटिंग ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के हवाले से कहा कि स्मिथ के आंकड़े इस बात का मजबूत प्रमाण हैं कि वह विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट से आगे अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'क्या वह अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है? इसके खिलाफ बहस करना मुश्किल है। जो रूट अब दूसरे नंबर पर हैं और केन विलियमसन का रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। मुझे लगता है कि रूट के पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन ने उन्हें फिर से ऊपर ला दिया है।'
उन्होंने आगे कहा, 'पांच या छह साल पहले जब ये चार बड़े खिलाड़ी उभरे थे, जिनमें विराट कोहली भी शामिल थे। वो अब शायद सबसे निचले पायदान पर पहुंच गए हैं, क्योंकि उन्होंने अन्य खिलाड़ियों की तरह शतक नहीं बनाए थे, लेकिन उन्होंने पिछले चार सालों में 19 शतक बनाए हैं।'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक बाहर, 3 खिलाड़ियों की एंट्री… चौथे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
स्मिथ ने रचा इतिहास
स्मिथ टेस्ट में दस हजार बनाने की उपलब्धि अपने नाम करने वाले पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी हैं, उन्होंने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे आगे केवल महान ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और पोंटिंग हैं। वैसे तो खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए ढेर सारे रन बनाना आम बात है, लेकिन स्मिथ ने खुद को हर तरह के हालात में खेलने वाला खिलाड़ी साबित किया है।