RCB vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 का धमाकेदार अंदाज में आगाज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। आरसीबी ने पिछले मैच में 17 साल बाद चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई थी। बल्लेबाजी में रजत पाटीदार और फिल सॉल्ट कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं, जबकि गेंद से जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने शुरुआती दो मैचों में बढ़िया गेंदबाजी की है। गुजरात ने भी मुंबई को हराकर जीत का खाता खोल लिया है। साई सुदर्शन, शुभमन गिल और बटलर ने गुजरात की ओर से बल्ले से खूब धमाल मचाया है, तो गेंदबाजी में सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा फॉर्म में लौट चुके हैं।
कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?
आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। आरसीबी के घरेलू मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। आउटफील्ड तेज होने की वजह से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में बल्लेबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। चिन्नास्वामी में बाउंड्री भी बहुत छोटी हैं, जिसके चलते हर सीजन इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
चिन्नास्वामी ने अब तक कुल 95 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 50 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर इस ग्राउंड पर चेज करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद रहा है। आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चिन्नास्वामी के मैदान पर भी बना है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल 3 विकेट खोकर 287 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। क्रिस गेल की 175 रन की तूफानी पारी भी इसी मैदान पर आई थी।