TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ब्रोन्को टेस्ट पर आर अश्विन ने उठाए सवाल, BCCI को दे डाला ये सुझाव

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बीसीसीआई द्वारा शुरू किए गए ब्रोन्को टेस्ट पर सवाल उठाया है। अश्विन का मानना है कि ब्रोन्को टेस्ट से खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा।

ravichandran ashwin

Bronco Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यो-यो टेस्ट के बाद अब ब्रोन्को टेस्ट शुरू किया है। खिलाड़ियों की फिटनेस को और ज्यादा बेहतर करने के लिए ये ब्रोन्को टेस्ट शुरू किया गया है। स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स अब मौजूदा यो-यो टेस्ट और 2 किलोमीटर टाइम ट्रायल के साथ ब्रोंको टेस्ट का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि इस पर अब दिग्गज आर अश्विन ने सवाल उठाया है।

आर अश्विन ने उठाए ब्रोन्को टेस्ट पर सवाल

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि "मैंने हमेशा ट्रेनर्स से यही पूछा है। जब ट्रेनर बदलते हैं, तो ट्रेनिंग भी बदल जाती है। ट्रेनर बदलता है, ट्रेनिंग की योजनाए भी बदल जाती हैं। जब ऐसा होता है, तो खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक खिलाड़ी के तौर पर अगर आप ट्रेनिंग योजनाएं बदलते रहते हैं, तो यह खिलाड़ियों के लिए वाकई बहुत मुश्किल होता है। कई मामलों में इससे चोट भी लग सकती है। मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि इससे चोटें लगी हैं।"

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा कि "साल 2017 से 2019 तक मैं अपनी ट्रेनिंग स्कीम ढूंढ़ रहा था। मैंने ये सब झेला है। सोहम देसाई इस बारे में सब जानते हैं और उनको सब पता है। इस मुद्दे पर ध्यान देना जरूरी है। भारत के पास पर्याप्त धन और साधन हैं। इस निरंतरता को पाटने की जरूरत है। मैं बस इतना कहूंगा कि जो चीज काम कर रही है, उसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है। अगर कोई चीज काम कर रही है, तो उस पर चर्चा करके उसे बदलने की जरूरत है।"

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: संजू सैमसन की बढ़ी टेंशन, ओपनिंग छोड़िए Playing 11 से ही कट सकता है पत्ता


Topics:

---विज्ञापन---