Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन फैंस को निराशा ही हाथ लगी। रेलवे के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें हिमांशु सांगवान ने आउट किया।
नहीं दिखा विराट कोहली का जलवा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में शतक बनाने के बाद से ही विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। अपनी खोई हुई लय को हासिल करने के लिए विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन यहां पर भी उनका बल्ला खामोश रहा। वो 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना कर आउट हो गए। 28वें ओवर की चौथी गेंद पर हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया।
रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुए दिग्गज
शुभमन गिल और जडेजा को छोड़कर कोई भी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में कुछ खास नही कर रहा है। रोहित शर्मा जम्मू & कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे।
वहीं, इसी मैच में जायसवाल पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा पंत सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 1 और दूसरी में 17 रन ही बना सके थे। वहीं, कोहली भी दिल्ली के लिए कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली लगभग 13 वर्षों के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने वापस लौटे थे। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।