Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 4 टीमों ने अपनी जगह सेमीफाइनल के लिए बना ली है। इन 4 टीमों में गुजरात, केरल,विदर्भ और मुंबई शामिल है। 17 से 21 फरवरी तक चारों टीमें सेमीफाइनल से फाइनल का टिकट कटाने के लिए मैदान पर उतरेंगी। मुंबई बनाम विदर्भ के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर सभी की निगाह रहने वाली है। क्योंकि 42 बार की विजेता मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।
कब और कहां देख सकते हैं मैच
रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल गुजरात और केरल के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच मुंबई और विदर्भ के बीच नागपुर के मैदान पर खेला जाना है। दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार 9:30 बजे सुबह शुरू होंगे। दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी।
इन खिलाड़ियों पर नजरें
दूसरे सेमीफाइनल में वदर्भ के बल्लेबाज यश राठौड़ पर नजरें रहने वाली हैं, जिन्होंने इस रणजी सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 8 मैचों में अब तक 52 की औसत के साथ 728 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी विभाग में सभी की निगाहें हर्ष दुबे पर रहने वाली हैं, जिन्होंने विदर्भ की ओर से खेलते हुए 8 मैच में 59 विकेट के चटकाए हैं।
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का फुल स्क्वाड