Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

RCB vs PBKS: रजत पाटीदार ने वो कर दिया जो आज तक कोई नहीं कर सका, बेंगलुरु के मैदान पर रच दिया इतिहास

Rajat Patidar: रजत पाटीदार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने बड़ा कारनामा भी अपने नाम किया और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

Rajat Patidar: शुक्रवार 18 अप्रैल को आईपीएल 2025 का कारवां एम चिन्नास्वामी मैदान पर पहुंचा, जहां पर आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि बारिश की वजह से मैच 20 ओवर का नहीं बल्कि 14 ओवर का खेला जा रहा है। टॉस पंजाब ने जीता और मेजबान आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया। इस मैच में आरसीबी ने बल्लेबाजी की और रजत पाटीदार ने भी इतिहास रच दिया। वह बड़ा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

रजत पाटीदार ने रचा इतिहास

रजत पाटीदार ने इस मैच में अपने 1 हजार आईपीएल रन पूरे किए। पाटीदार आईपीएल में 35 से ज्यादा की औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 1 हजार रन पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पाटीदार से पहले ये कारनामा किसी भी भारतीय ने नहीं किया था। हालांकि पाटीदार इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का अपने नाम किया। पाटीदार ने 127.77 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।

आरसीबी ने बनाए इतने रन

अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 14 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 3 गेंदों में 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में भी कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका। लेकिन नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने कमाल कर दिया। उन्होंने 26 गेंदों में शानदार 50 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के के अलावा 3 चौके अपने नाम किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.30 का रहा। डेविड की ही पारी की बदौलत आरसीबी सम्मानजक स्कोर तक पहुंच सकी। पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए 14 ओवर में 96 रन बनाने होंगे। पंजाब के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह जैसे बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---