TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘कप्तान और कोच के बीच रिश्ते…’ रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया था। वहीं अब द्रविड़ ने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है।

Rahul Dravid-Rohit Sharma

Rahul Dravid On Rohit Sharma: राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक टीम इंडिया की कोचिंग की है, उस दौरान रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रहे थे। राहुल और रोहित की जोड़ी ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भी जिताया था। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद को छोड़ दिया था, तो वहीं रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वहीं राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रोहित की कप्तानी पर क्या बोले राहुल द्रविड़?

आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि "रोहित के बारे में मुझे हमेशा यही लगता था कि उसको बस टीम की परवाह है। जिसको लेकर वो बहुत स्पष्ट था। पहले दिन से वे इसको लेकर क्लियर थे कि उनको टीम कैसे चलानी है और क्या उनके लिए महत्वपूर्ण है। जो किसी भी कप्तान और कोच के रिश्ते में काफी महत्वपूर्ण होता है, खासकर जैसे मैं कोचिंग करता था। मेरा हमेशा मानना रहा है कि टीम कप्तान की होनी चाहिए, मैं भी एक कप्तान रह चुका हूं और हमें कप्तान का समर्थन करना चाहिए।"

---विज्ञापन---

'इंसान के तौर पर जानने में मजा आया'

आगे राहुल द्रविड़ ने कहा कि "मुझे रोहित को एक इंसान के रूप में जानने में काफी मजा आया। उनके साथ सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि दूसरी चीजों पर भी बातचीत करना काफी मजेदार रहा। साथी खिलाड़ियों को भी रोहित से बातचीत करना खूब पसंद है।"

---विज्ञापन---

बता दें, राहुल द्रविड़ को साल 2021 में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। उससे पहले वे अंडर-19 टीम इंडिया के हेड कोच थे। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। द्रविड़ ने अपने मर्जी से कोच का पद छोड़ा था।

ये भी पढ़ें:-टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी में होगा बड़ा बदलाव! पूर्व क्रिकेटर का नाम आया सामने


Topics:

---विज्ञापन---