TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ ने दिया इस्तीफा

IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के अहम सदस्य ने अपना पद छोड़ दिया है।

Rahul Dravid: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में उथल पुथल मची हुई है। फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है। राहुल द्रविड़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले ही साल द्रविड़ को हेड कोच बनाया था। ऐसे में अब उन्होंने एक साल बाद ही इस्तीफा सौंप दिया है।

फ्रेंचाइजी ने राहुल को कहा शुक्रिया

राहुल कई वर्षों से रॉयल्स के साथ थे।। उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक जेनरेशन को प्रभावित किया है, टीम के अंदर मजबूत मूल्यों का निर्माण किया है और फ्रैंचाइजी की संस्कृति पर एक गहरी छाप छोड़ी है।

---विज्ञापन---

फ्रैंचाइजी की संरचनात्मक समीक्षा के तहत, राहुल को फ्रैंचाइजी में एक बड़े पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों प्रशंसक, फ्रैंचाइजी के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए राहुल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

---विज्ञापन---

कोचिंग में राहुल का जलवा

राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए भी लंबे समय तक कोचिंग की है। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 जीता। इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया। इसके बाद भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और खिताब को अपने नाम किया। टेस्ट क्रिकेट में भी राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी


Topics:

---विज्ञापन---