Rahmanullah Gurbaz: IPL 2024 में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की वापसी हो रही है। गुरबाज कुछ मुकाबलों के बाद ही अपने देश वापस लौट गए थे। हालांकि, अब उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।
इस कारण लौटे थे अपने देश
दरअसल, गुरबाज को मां की खराब तबियत के कारण उन्हें अफगानिस्तान वापस लौटना पड़ा था। आईपीएल के 17वें सीजन में उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। KKR गुरबाज को एक सीजन खेलने के लिए 50 लाख रुपये देता है। टीम ने 2023 में बेस प्राइस पर उन्हें अपने साथ जोड़ा था। गुरबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अपनी मां की बीमारी के कारण IPL से थोड़े समय के ब्रेक के बाद मैं जल्द ही अपने KKR परिवार में शामिल हो जाऊंगा। सभी मैसेज और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। अल्हम्दुलिल्लाह वह अब बेहतर महसूस कर रही हैं। धन्यवाद।'