R Ashwin: भारत के दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन के लिए 28 अप्रैल का दिन बेहद खास रहा। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अश्विन को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्मश्री से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 28 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार दिया गया।
अश्विन का नाम खास लिस्ट में हुआ शुमार
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां भी समारोह में मौजूद थीं। अश्विन अब उन भारतीय क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्हें यह बड़ा सम्मान मिला है। वह यह अवॉर्ड हासिल करने वाले 40वें भारतीय क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों को भी यह सम्मान मिल चुका है।
अश्विन के साथ-साथ हॉकी के स्टार खिलाड़ी आर श्रीजेश को भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साल 2023 में क्रिकेट कोच गुरचरण सिंह को यह सम्मान प्रदान किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला आखिरी मैच
आर अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने लंबे समय तक अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई। अश्विन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेला था, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
हालांकि, संन्यास के बाद भी अश्विन आईपीएल में क्रिकेट खेल रहे हैं। वे फिलहाल आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और लीग में अपना अनुभव दिखा रहे हैं।
आर अश्विन ने अब तक खेले गए आईपीएल 2025 के 7 मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2025 में अब तक अश्विन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह सीएसके के लिए खासा कमाल नहीं कर पाए हैं।