TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

RR vs KKR: क्विंटन डी कॉक की एक पारी इन 4 पर पड़ी भारी, केकेआर के लिए बनाया खास रिकॉर्ड

IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 97 रन की पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Quinton de Kock
IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन-18 की पहली जीत हासिल की है। केकेआर की इस जीत में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई। पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ डी कॉक बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डी कॉक अलग ही अंदाज में दिखे। हालांकि, इस मैच में डी कॉक शतक बनाने से रह गए थे लेकिन अपनी इस पारी से डी कॉक ने केकेआर के लिए एक खास रिकॉर्ड बनाया।

क्विंटन डी कॉक ने इन 4 बल्लेबाजों को पछाड़ा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंदों पर 97 रन की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान डी कॉक ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे। अपनी इस 97 रन की पारी से इस खिलाड़ी ने क्रिस लिन, मनीष पांडे, मनविंदर बिस्ला और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है। अब क्विंटन डी कॉक केकेआर के लिए रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था। जिन्होंने साल 2014 आईपीएल फाइनल में आरसीबी के खिलाफ केकेआर की तरफ से रन चेज करते हुए 94 रन की पारी खेली थी। केकेआर के लिए रन-चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रम खिलाड़ी स्कोर विरोधी मैदान साल
1 क्विंटन डी कॉक 97* आरआर गुवाहाटी 2025
2 मनीष पांडे 94 पीबीकेएस बेंगलुरु 2014 (फाइनल)
3 क्रिस लिन 93* जीएल राजकोट 2017
4 मनविंदर बिस्ला 92 सीएसके चेन्नई 2013
5 गौतम गंभीर 90* एसआरएच हैदराबाद 2016

केकेआर को मिली सीजन-18 की पहली जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। ये मुकाबला 26 मार्च को शाम 7:30 बजे गुवाहाटी में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम महज 151 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद इस लक्ष्य को केकेआर ने 17.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR की जीत ने बदल दी पॉइंट्स टेबल की तस्वीर, यहां देखें सभी टीमों का हाल


Topics:

---विज्ञापन---