PSL 2025: पाकिस्तान में इन दिनों टी20 क्रिकेट का जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है, जहां पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का शानदार आयोजन हो रहा है। इसी लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए एक मैच में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ये विवाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स के ऑफ स्पिनर उस्मान तारिक को लेकर है। उनकी गेंदबाजी का तरीका (एक्शन) अब शक के घेरे में है।
ये मैच रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। PSL के इस 8वें मैच में उस्मान तारिक की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठने लगे। क्वेटा की टीम को इस मैच में 79 रन से हार झेलनी पड़ी। उस्मान ने अपने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन उनका बॉलिंग एक्शन अब जांच के लिए भेजा गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान जारी कर कहा, "स्पिनर को नई रिपोर्ट के बावजूद पीएसएल 2025 के मैचों में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, अगर उन्होंने फिर से कोई गलती की, तो उन्हें तुरंत गेंदबाजी से निलंबित कर दिया जाएगा।" इससे पहले उस्मान तारिक को मैच के दौरान मैदानी अंपायर अहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया था।
PCB ने बयान में कहा, "नियमों के मुताबिक उस्मान भविष्य के मैचों में गेंदबाजी करते रह सकते हैं। लेकिन अगर उन्हें फिर से रिपोर्ट किया गया, तो उन्हें गेंदबाजी से निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद, गेंदबाजी फिर से शुरू करने से पहले उन्हें आईसीसी से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से मंजूरी लेनी होगी।"
पहले भी विवादों में रह चुके हैं
इससे पहले 30 साल के उस्मान तारिक अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर चर्चा में आए थे। उन्हें पीएसएल 2024 में भी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था। तब क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने उन्हें टूर्नामेंट से स्वेच्छा से बाहर करने का फैसला लिया था। बाद में, उन्होंने लाहौर में आईसीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोमैकेनिकल मूल्यांकन करवाया था। अगस्त 2024 में उन्हें फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर उनका गेंदबाजी एक्शन जांच के घेरे में है।