TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

PBKS vs MI: प्रियांश-इंग्लिस ने किया मुंबई का काम तमाम, पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंची पंजाब किंग्स

PBKS vs MI: 26 मई को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।

PBKS vs MI: 26 मई को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप हुए। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। उनकी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 184 रन बनाए थे। हालांकि पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। पंजाब इस जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

मुंबई ने बनाए थे 184 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए। जबकि रियान रिकेल्टन ने 20 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा तिलक वर्मा इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 4 गेंदों में 1 रन बनाए थे। वहीं विल जैक्स ने 8 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली थी। लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि नमनधीर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिली, जबकि विजय कुमार विशक और मार्को जानसन को भी 2-2 सफलता मिली।

पंजाब ने हासिल किया लक्ष्य

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 9 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए। हालांकि प्रभसिमरन सिंह इस मैच में अच्छा नहीं कर सके। उन्होंने 16 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली थी। जोश इंग्लिश ने भी 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 9 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल थे। प्रियांश और इंग्लिश की दमदार पारी के दम पर पंजाब ने 18.3 ओवर में 187 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई की ओर से कोई भी गेंदबाज इस मैच में खासा प्रभावित नहीं कर सका। ट्रेंट बोल्ट ने 3.3 ओवर में 36 रन खर्च किए। जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 1 विकेट लिया। मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में 41 रन खर्च कर 2 सफलता हासिल की।


Topics:

---विज्ञापन---