IPL 2025: गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच को अचानक से रोक दिया गया था। 10.1 ओवर के बाद सभी खिलाड़ी एकदम से मैदान छोड़कर जाने लगे और फ्लडलाइट को भी बंद कर दिया गया। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल खुद दर्शकों से स्टेडियम के बाहर जाने की अपील करते हुए दिखाई दिए थे। यह सबकुछ भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव की वजह से लिया गया था। इस तरह से मैच को रोके जाने की वजह से प्लेयर्स काफी घबरा गए थे। सभी खिलाड़ियों को पहले सुरक्षित होटल तक पहुंचाया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने बताया था कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन की मदद से सुरक्षित जगह पहुंचाया जाएगा। अब सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी प्लेयर्स दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सुरक्षित दिल्ली पहुंचे सभी खिलाड़ी
आईपीएल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रेलवे मंत्री और बीसीसीआई को मदद के लिए धन्यवाद दिया है। वीडियो में प्लेयर्स वंदे भारत ट्रेन में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही, सपोर्ट स्टाफ, कमेंटेटर्स ब्रॉडकास्टर्स टीम भी खिलाड़ियों के साथ दिखाई दे रही है। वहीं एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें प्लेयर्स दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को धर्मशाला से पहले जलंधर रोड के रास्ते लेकर आया गया। इसके बाद वहां से प्लेयर्स ने दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ी।
एक हफ्ते के लिए स्थगित आईपीएल 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय प्लेयर्स की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है और बीसीसीआई हर तरफ से भारतीय सेना के साथ है।