PSL 2025: पाकिस्तान में इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 की शुरुआत 17 अप्रैल से होने जा रही है, जबकि फाइनल मुकाबला 22 मई को खेला जाएगा। इस लीग के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा फैसला लिया है। पीबीसी इसके तहत छह हाई-प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ियों को लीग के लिए उपलब्ध रहने के लिए एक लाख अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त राशि का भुगतान करेगा।
पीसीबी एक खास फंड से पैसा देने के लिए सहमत हुआ है। बता दें कि पीएसएल ड्राफ्ट के दौरान पीसीबी ने हर विदेशी खिलाड़ी के लिए फ्रेंचाइजी को अधिकतम बेस प्राइस सैलरी दो लाख अमेरिकी डॉलर निर्धारित की थी। लेकिन अब इन सभी खिलाड़ियों को एक लाख अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं हिमानी मोर, जिनके साथ ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी कर चौंकाया, इस खेल से है कनेक्शन
इन खिलाड़ियों को होगा फायदा
पीसीबी के इस कदम से डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को फायदा होगा, जो पिछले साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। बता दें कि पीएसएल 10 के ड्राफ्ट से पहले पीसीबी ने फ्रेंचाइजी को खास नोट के साथ विदेशी खिलाड़ियों की एक लिस्ट शेयर की थी। इसके मुताबिक, किसी भी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी को पूरी फीस नहीं देनी होगी। इसके बजाय पीसीबी टीम को सहायता के रूप में कुछ राशि का भुगतान करेगा।
इसे डेविड वॉर्नर के उदाहरण की मदद से भी समझ सकते हैं, जिन्हें कराची किंग्स ने तीन लाख अमेरिकी डॉलर में ड्राफ्ट किया था। हालांकि टीम को उन्हें सिर्फ दो लाख अमेरिकी डॉलर का ही भुगतान करना पड़ेगा, जबकि पीसीबी एक लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगी।
एक दूसरे से टकराएंगे PSL और IPL
इसको लेकर पीएसएल के एक अधिकारी ने बताया, 'वॉर्नर 300,000 अमेरिकी डॉलर की फीस पर टीम में शामिल हुए और इसमें से 100,000 डॉलर पीसीबी द्वारा खास फंड से उन्हें दिए जाएंगे। पीसीबी इस फंड का इस्तेमाल खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के दौरान साइन किए गए कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को भुगतान करने में सहायता के लिए करेगा।' पीएसएल 10 में कई विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे, जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे। यह पहली बार है कि पीएसएल और आईपीएल दोनों की टाइमिंग लगभग एक जैसी ही है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज के लिए बदल सकता है ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, स्मिथ की चोट ने बढ़ाई टेंशन