TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IPL 2025 को देखकर पाकिस्तान की निकल गई हवा, PSL को लेकर लिया चौंकाने वाला फैसला

PSL 2025: आईपीएल 2025 के घमासान के बीच शुक्रवार से पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत होने जा रही है। लीग के शुरू होने से पहले इसके आयोजकों ने बड़ा फैसला लिया है।

PSL 2025 IPL 2025
PSL 2025: भारत में इस समय आईपीएल 2025 का घमासान जारी है, जहां फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के बीच अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का रोमांच भी शुरू होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। इस लीग के शुरू होने से पहले टूर्नामेंट के आयोजक आईपीएल की पॉपुलैरिटी से डर गए हैं। इसकी वजह से ही आयोजकों ने आईपीएल के मैचों से टकराव को कम करने के लिए अपने मैचों की टाइमिंग में बदलाव किया है और इन्हें आईपीएल मैचों के शुरू होने के एक घंटे बाद शुरू करने का फैसला किया है। पीएसएल के सीईओ सलमान नसीर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि पीएसएल मैच आईपीएल मैचों के शुरू होने के एक घंटे बाद यानी रात आठ बजे शुरू होंगे। दोनों लीगों के शुरू होने के बाद यह पहली मौका है कि वे एक ही विंडो में टकरा रहे हैं। नसीर ने कहा कि इस साल की शुरुआत में व्यस्त कैलेंडर की वजह से उनके पास अप्रैल-मई विंडो में पीएसएल को शेड्यूल करने के अलावा कोई ऑप्शन हीं था। यह भी पढ़ें: RCB vs DC: K.G.F बने केएल राहुल, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया जबरदस्त VIDEO उन्होंने कहा, 'यह आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन हमें भरोसा है कि पीएसएल का अपना फैन बेस है और यह हमेशा की तरह दर्शकों को आकर्षित करेगा। पीएसएल ने हमेशा क्वालिटी क्रिकेट परोसी है और इस साल भी हमें ऐसा ही देखने को मिलेगा। क्रिकेट फैंस दिन के आखिर में बस रोमांचक मैच देखना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि चूंकि पीएसएल को शुरू हुए दस साल हो चुके हैं, इसलिए प्रसारण की क्वालिटी को टॉप लेवल पर लाने के लिए कई नई चीजें जोड़ी गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल के साथ ही पीएसएल के होने का एक फायदा यह भी है कि फ्रेंचाइजी कुछ जाने-माने विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने में सफल रही हैं, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में नहीं खरीदा गया था। उन्होंने आगे यह भी कहा कि पीएसएल में दो नई टीमें जोड़ने की तैयारी है, जिन्हें अगले साल तक लीग में शामिल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: लगातार 4 जीत के बाद भी टॉप पर नहीं दिल्ली कैपिटल्स, इस टीम का दबदबा जारी


Topics:

---विज्ञापन---