ISL vs PES Dream Team: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में आज इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच रात 8:30 बजे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी शादाब खान तो वहीं पेशावर जाल्मी की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं। अगर आप भी ड्रीम टीम बनाते हैं तो हम आपको दोनों टीमों के उन 11 खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं, जिनको अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप करोड़ों कमा सकते हैं।
1. बल्लेबाज
इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से आप बल्लेबाज के रूप में सलमान आगा, कॉलिन मुनरो और पेशावर जाल्मी की तरफ से सैम अयूब और डी कोहलर-कैडमोर को अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं। पिछल मैच में मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन की पारी खेली थी।
जेसन होल्डर और शादाब खान को इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से ले सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में मोहम्मद हारिस पर दांव खेल सकते हैं। जेसन होल्डर ने पिछले मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए थे।
4. कप्तान और उपकप्तान
जेसन होल्डर को कप्तान और सैम अयूब को उपकप्तान बना सकते हैं। सैम अयूब ने पिछले मैच 50 रन की पारी खेली थी।
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी में की ड्रीम टीम