PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है, जहां पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला होगा। इस लीग के शुरू होने से पहले एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां सभी छह टीमों के कप्तानों से एक-एक करके टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन और प्लानिंग को लेकर सवाल किए गए। इन छह टीमों के कप्तानों में एक नाम बाबर आजम का भी है, जो पेशावर जाल्मी के कप्तान हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पीएसएल को छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया।
यहां बाबर से एक रिपोर्टर ने पूछा, 'मौजूदा टीम का जो प्रदर्शन चल रहा है, इस पर किस दिन आप कुछ बोलेंगे? जिस दिन पूरी टीम खत्म हो जाएगी, तब आप बोलेंगे? क्या हो रहा है, पाकिस्तान टीम में क्या नहीं हो रहा है? रिपोर्टर के इस सवाल पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान को गुस्सा आ गया।
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: रहाणे करेंगे Playing 11 में 2 बदलाव? इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
जहां बोलना होगा वहां मैं बोलता हूं- बाबर
उन्होंने तुरंत रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा, 'जहां मुझे बोलना होगा, वहां मैं बोलता हूं। यहां पर मैं और लोगों की तरह मीडिया में बैठकर नहीं बोलूंगा कि क्या करना चाहिए। मुझे जिनको बोलना होता है, मैं कमरे के अंदर बोल देता हूं। मैं यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटूंगा कि सोशल मीडिया पर ये होना चाहिए, ये मेरी जॉब नहीं है।'
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार था बाबर का प्रदर्शन
बता दें कि बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम को इस सीरीज में 0-3 की बड़ी हार झेलनी पड़ी। बाबर ने तीन मैचों में 78, 1 और 50 के स्कोर बनाए और सीरीज में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। बाबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में मौका नहीं मिला था, जहां टीम को 1-4 के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अपने घर में RCB का बना ‘मजाक’, ना चाहकर भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड पर किया कब्जा