TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

DC vs SRH: लखनऊ से हारने के बाद ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग 11, 4 विदेशी स्टार को मौका

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में 30 मार्च को भिड़ने वाले हैं। लखनऊ से हारने के बाद कप्तान पैट कमिंस हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे।

DC vs SRH: आईपीएल 2025 के मैच नंबर 10 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी। मुकाबला 30 मार्च को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। पिछले मैच में हैदराबाद को लखनऊ से शिकस्त खानी पड़ी थी। ऐसे में हैदराबाद अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? आइए डालते हैं एक नजर।

सलामी जोड़ी में नहीं होगा छेड़छाड़

हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा मोर्चा संभाल सकते हैं। हेड ने पिछले मैच में हैदराबाद के लिए 28 गेंदों में 47 रन बनाए थे, वहीं अभिषेक के बल्ले से केवल 6 रन निकले थे। क्योंकि दोनों बल्लेबाजों ने पिछले सीजन बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया था। इस लिहाज से कप्तान पैट कमिंस सलामी जोड़ी में कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।

मि़डिल ऑर्डर पर एक नजर

तीसरे नंबर पर ईशान किशन मोर्चा संभाल सकते हैं। ईशान ने पहले मैच में शतक जमाया था। हालांकि दूसरे मैच में उनका खाता नहीं खुला था। वहीं नितीश रेड्डी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर की बात करें तो हेनरिक क्लासेन अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले मैच में क्लासेन ने 26 और अनिकेत ने 13 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेली थी। [poll id="79"]

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में ये नाम

स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा एडम जंपा के कंधों पर रहेगा। वह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मोर्चा संभाल सकते हैं। उनके अलावा अभिषेक शर्मा भी कुछ ओवर बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में फेंक सकते हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल नजर आ सकते हैं। कमिंस ने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ 2 विकेट झटके थे।

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा , ट्रैविस हेड , ईशान किशन , नितीश कुमार रेड्डी , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) , अनिकेत वर्मा , अभिनव मनोहर , पैट कमिंस (कप्तान) , सिमरजीत सिंह , हर्षल पटेल , मोहम्मद शमी। ये भी पढ़ें:- CSK vs RCB: 3-3 विकेट लेकर भी ये गेंदबाज नहीं बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी


Topics:

---विज्ञापन---