TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

GT vs DC: जीटी के खिलाफ ऐसी हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग 11, नंबर 1 की बादशाहत के लिए होगी जंग

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन बदल सकती है।

GT vs DC: 19 अप्रैल को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। अब तक खेले गए 6 मैच मैच में दिल्ली 5 जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक के साथ पहले नंबर पर है, जबकि गुजरात भी 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। जीटी अगर ये मैच दिल्ली से अच्छे रन रेट के साथ जीत जाती है तो वह पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच जाएगी। ऐसे में जीटी अपनी बादशाहत को बरकरार रखने के लिए कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर उतर सकती है।

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

सलामी बल्लेबाज के रूप में दिल्ली में बड़ा बदलाव हो सकता है। जैक फ्रेजर का पत्ता साफ होने की उम्मीद है। अब तक खेले गए मुकाबले में इस बल्लेबाज ने अपना जलवा नहीं दिखाया है। उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस मोर्चा संभाल सकते हैं। उनका साथ अभिषेक पोरेल देते हुए नजर आ सकते हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 37 गेंदो में 49 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

नंबर 3 पर करुण नायर मोर्चा संभाल सकते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है। अपने पहले मैच में नायर ने 89 रन बनाए थे। हालांकि पिछले मैच में वह रन आउट होकर 0 रन पर चलते बने थे। हालांकि चौथे नंबर पर केएल राहुल मोर्चा संभाल सकते हैं, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग

स्पिन गेंदबाजी विभाग में विप्रज निगम, अक्षर पटेल  और कुलदीप यादव मोर्चा संभाल सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में मिचेल स्टार्क  और मोहित शर्मा  नजर आ सकते हैं।

जीटी के खिलाफ दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल , करुण नायर , केएल राहुल (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल (कप्तान) , ट्रिस्टन स्टब्स , आशुतोष शर्मा , विप्रज निगम , मिचेल स्टार्क , कुलदीप यादव , मोहित शर्मा।


Topics:

---विज्ञापन---