Preity Zinta IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा अक्सर आईपीएल के मैचों में नजर आती हैं। पिछले दिनों उनका एक बयान वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया कि वे रोहित शर्मा को खरीदने के लिए 'जान की बाजी' लगाने के लिए तैयार हैं। हालांकि प्रीति जिंटा ने इन दावों का खंडन कर दिया था। अब एक्ट्रेस ने न सिर्फ रोहित शर्मा, बल्कि विराट कोहली और एमएस धोनी के सवाल पर भी रिएक्ट किया है।
विराट कोहली के डांस मूव्स पसंद
प्रीति जिंटा ने सोमवार को एक्स पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने उनसे सवाल किया- विराट कोहली के बारे में कुछ कहिए। इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने कहा- मुझे मैदान पर उनका अग्रेशन और जीतने की ललक बहुत पसंद है। जिस तरह से वह परिवार और अपने डांस मूव्स से प्यार करते हैं, वह भी मुझे काफी पसंद है। जब वह पहली बार आईपीएल में आए थे तो मैंने उनके डांस मूव्स बहुत देखे थे।
रोहित शर्मा टैलेंट के पावरहाउस
वहीं रोहित शर्मा के बारे में एक फैन ने सवाल किया। हिटमैन रोहित शर्मा के लिए एक शब्द कहें। इसके बाद प्रीति जिंटा ने लिखा- वह टैलेंट के पावरहाउस हैं।
एमएस धोनी से हर कोई प्यार करता है
इसी सवाल-जवाब के दौर में प्रीति जिंटा से एक फैन ने सवाल किया। आपकी फ्रेंचाइजी को फैंस के लिए कुछ एक्टिविटीज आयोजित करनी चाहिए। कल धर्मशाला का मैदान पीले रंग से रंगा हुआ था। इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने कहा- यह धोनी के लिए था। मैं क्या कह सकती हूं... हर कोई उनसे प्यार करता है।