TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Operation Sindoor के बाद IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, PBKS vs MI मैच का बदला वेन्यू

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच का वेन्यू बदल गया है।

PBKS vs MI
PBKS vs MI: भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है। मौजूदा हालातों को देखते हुए भारतीय सरकार ने कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी का असर आईपीएल 2025 पर भी पड़ा है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 61वां मैच धर्मशाला में खेला जाना था। हालांकि, मौजूदा हालातों को देखते हुए इस मैच को अब अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है। अब यह मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 11 मई को खेला जाएगा।

बदल गया IPL का शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के चलते पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच का वेन्यू बदल दिया गया है। भारत की तीनों सेना द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में एयर स्ट्राइक की मदद से पाकिस्तान और पीओके में 90 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान भी हरकत में आ गया है। इसको देखते हुए भारतीय सरकार ने कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया है, जिसमें धर्मशाला का नाम भी शामिल है। आईपीएल के तय शेड्यूल के अनुसार, पंजाब और मुंबई के बीच सीजन का 61वां मैच धर्मशाला में ही खेला जाना था। हालांकि, बिगड़ते हालातों को देखते हुए मैच को अब अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है।

मुंबई के लिए जीत जरूरी

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई के अभी 12 मैचों में कुल 14 पॉइंट हैं। हार्दिक पांड्या की सेना को अंतिम चार का टिकट हासिल करने के लिए अब दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे तभी टीम 18 पॉइंट तक पहुंच पाएगी। पिछले मैच में टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।


Topics:

---विज्ञापन---