India vs Australia Series: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इन सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है. जहां वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस का न होना बुरी खबर से कम नहीं है. अब पैट कमिंस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि पैट कमिंस एशेज सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन
भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम में नहीं हैं, जो काफी हैरान कर देने वाला है. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं लेकिन उनकी जगह अब वनडे सीरीज में भी मिचेल मार्श कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. दरअसल पैट कमिंस लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं, इन दिनों कमिंस रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. कमिंस को बैक इंजरी हुई थी जो फिलहाल पूरी तरह से ठीम नहीं हो पाई है. इसके चलते ही कमिंस भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर नहीं राहुल द्रविड़ को दिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का श्रेय, कह दी बड़ी बात
---विज्ञापन---
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को नवंबर में इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेलनी है, अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि कमिंस इस एशेजी सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. जो ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक पैट कमिंस को पूरी तरह से ठईक होने में दिसंबर तक का समय लग सकता है. ताजा स्कैन रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस की चोट में पहले से सुधार तो हुआ है लेकिन वे उतने भी ठीक नहीं हुए हैं कि अच्छे से गेंदबाजी कर सके.
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होगी 5 मैचों की सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से एशेज सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. अगर रिपोर्ट के मुताबिक पैट कमिंस एशेज सीरीज से भी बाहर हो जाते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:-CEAT Cricket Awards 2025: रोहित, संजू, मंधाना को मिला खास सम्मान, ब्रायन लारा समेत इन विदेशी स्टार्स का भी दिखा जलवा