Mirabai Chanu Weightlifting: पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन एक के बाद एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई। बुधवार सुबह रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मैच से पहले अयोग्य करार दे दिया गया। जिससे देशवासियों को बड़ा झटका लगा। इसके बाद करोड़ों हिंदुस्तानियों की नजरें स्टार एथलीट और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पर रहीं, लेकिन वे देश को मेडल नहीं दिला पाईं। टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली मीराबाई चानू ने पेरिस ओलंपिक्स में वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया। वह पहले राउंड स्नैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहीं थीं, लेकिन क्लीन एंड जर्क के दूसरे राउंड में मात खा गईं। मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किग्रा वजन उठाया। जबकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 111 किलो वजन उठाने में कामयाबी हासिल की। इस तरह उनका कुल वजन 199 रहा। वह अच्छी फाइट में दिख रही थीं, लेकिन दूसरी प्रतिभागियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उनसे ज्यादा वजन उठा लिया। इस तरह मीराबाई मेडल के बेहद करीब आकर चूकीं। उन्होंने नंबर-4 पर फिनिश किया।