Paris Olympics 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते हैं, जिसमें से 2 मेडल अकेले स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने अपने नाम किए। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग की स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का ओलंपिक में खाता खोला था। इसके बाद मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग की मिश्रित स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु भाकर आजाद भारत की पहली एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक के एक ही संस्करण में 2 मेडल अपने नाम किए हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि मनु भाकर वर्ल्ड कप में नहीं नजर आएंगी।
कोच ने क्या दी जानकारी?
पेरिस ओलंपिक-2024 में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर 3 महीने का ब्रेक लेने जा रही हैं। ऐसे में वह दिल्ली में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप से भी बाहर रह सकती हैं। मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने पीटीआई से बात करते हुए जानकारी दी है कि मनु भाकर अक्टूबर में होने वाले विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगी। जसपाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि मुझे नहीं पता कि वह अक्टूबर में होने वाले विश्व कप में खेलेंगी या नहीं, क्योंकि वह 3 महीने का ब्रेक ले रही हैं। लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही हैं तो यह नॉर्मल ब्रेक है।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 मेडल अपने नाम किए हैं। वह तीसरा मेडल भी जीत सकती थीं, लेकिन महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में महज एक शॉट से चूक गईं और उन्हें चौथा स्थान मिला। मनु भाकर के इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें पेरिस ओलंपिक-2024 के समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक बनाया गया था।
ये भी पढ़ें;- 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की एंट्री में कोहली का ‘विराट’ रोल, ऐसे हुआ खुलासा
अभी और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हैं मनु
मनु भाकर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि एथलीट पदक जीतने के लिए काफी मेहनत करते हैं। अगर आने वाले वक्त में भी 2 से अधिक मेडल एक ही ओलंपिक में वह जीत पाती हैं तो यह और शानदार होगा। वह भविष्य में भारत के लिए और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें;- ईशान किशन बन सकते हैं टीम के कप्तान, इस टूर्नामेंट से हो रही मैदान पर वापसी