TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

भारत में अपनी टीम भेजने को तैयार हुआ पाकिस्तान, वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा ऐलान

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शामिल होने पर सवाल था लेकिन अब ऐलान हो गया है कि उनकी टीम भारत के लिए तैयार हो गई है।

पाकिस्तान की टीम भारत आएगी

Junior Hockey World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। पिछले कुछ समय में मामला और बिगड़ गया है। खेल पर भी इसका प्रभाव आया है और दोनों एक-दूसरे के देश में जाकर खेलने के लिए रेडी नहीं हैं। अब हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी ने ऐलान किया कि पाकिस्तान की टीम भारत आकर जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेलेगी। बता दें कि भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

पाकिस्तान की टीम भारत आने के लिए तैयार

2025 का जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 28 नवंबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आने वाली है। हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भोलानाथ सिंह ने PTI से बात करते हुए ऐलान किया कि 'जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है। मुझे कल रात को इस बारे में बताया गया। पाकिस्तान की टीम एक या दो दिनों में सामने आ सकती है। हमारी तैयारी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए पूरी हो गई है। 24 में से 23 देशों की टीम हमारे पास आ गई है और सिर्फ पाकिस्तान की लिस्ट बची हुई है।'

---विज्ञापन---

कब से कब तक होगा जूनियर वर्ल्ड कप?

भारत द्वारा जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी की जा रही है, जो बड़ी बात है। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर 2025 से शुरू होगा और 10 दिसंबर तक चलने वाला है। हॉकी इंडिया ने जूनियर विश्व कप के मैचों के आयोजन के लिए चेन्नई और मदुरई को चुना है। भारत में चल रहे एशिया कप के लिए भले ही पाकिस्तान ने अपनी टीम नहीं भेजी और टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया लेकिन जूनियर वर्ल्ड कप के लिए वो अपना स्क्वाड भेजने वाले हैं।

---विज्ञापन---

भारत सरकार का बड़ा फैसला

कुछ समय पहले भारत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया था और बताया था कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। हालांकि, मल्टी नेशन टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की भिड़ंत आगे भी होती रहेगी। यह फैसला न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि हर एक खेल के लिए लिया गया था। ऐसे में सिर्फ वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही यह टीमें आमने-सामने होंगी।

ये भी पढ़ें:- Hockey Asia Cup 2025: सेमीफाइनल का किसे मिलेगा टिकट? आज मजबूत जापान से भिडे़गा भारत, इतने बजे शुरू होगा मुकाबला


Topics:

---विज्ञापन---