Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

हैट्रिक के साथ Noman Ali की दिग्गजों के क्लब में एंट्री, पाकिस्तान के इस बॉलर ने दो बार किया यह करिश्मा

नोमान अली पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। नोमान से पहले पाकिस्तान की ओर से चार तेज गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं।

Noman Ali
Pakistan bowlers Hattrick: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नोमान अली ने हैट्रिक लेते हुए इतिहास रच डाला है। वह पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। नोमान ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट झटकते हुए अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में शुमार कराया। नोमान से पहले टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से हैट्रिक लेने का कारनामा सिर्फ तेज गेंदबाजों ने किया था। टीम के लिए पहली हैट्रिक वसीम अकरम ने ली थी। आइए आपको बताते हैं टेस्ट में किन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने झटकी है हैट्रिक।

वसीम अकरम

वसीम अकरम पाकिस्तान के पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। अकरम ने 1998-99 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में हैट्रिक झटकी थी। इसी साल के अंदर वसीम ने दूसरी बार भी यह कारनामा दोहराया था। श्रीलंका के खिलाफ ही खेलते हुए स्विंग के सुल्तान ने दूसरी हैट्रिक को अपने नाम किया था।

अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में दूसरी हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज अब्दुल रज्जाक रहे थे। रज्जाक ने साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए थे।

मोहम्मद समी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी तीसरे बॉलर रहे थे, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में देश के लिए हैट्रिक झटकी थी। उन्होंने साल 2002 में लाहौर के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह कारनामा करके दिखाया था।

नसीम शाह

पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का करिश्मा नसीम शाह ने करके दिखाया था। नसीम ने सिर्फ 16 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2020 में खेले गए मुकाबले में हैट्रिक ली थी।

नोमान अली

नोमान अली पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर और कुल पांचवें गेंदबाज बने हैं। नोमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए। 73 साल के इतिहास में नोमान पाकिस्तान की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर हैं।


Topics:

---विज्ञापन---