T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. मेगा इवेंट के लिए सभी 20 टीमें तैयार हैं. बांग्लादेश ने अपना नाम वापस ले लिया है. उसकी जगह पर आईसीसी ने स्कटलैंड को जगह दे दी है. हालांकि पाकिस्तान ने इस फैसले का विरोध करते हुए आईसीसी को टी-20 वर्ल्ड कप में भाग न लेने की धमकी दे डाली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने विश्व कप में भाग लेने का फैसला सरकार पर छोड़ा है. हालांकि अब इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
सामने आया बड़ा अपडेट
सूत्रों ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि विश्व कप में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता के बावजूद, पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ लाहौर से एयर लंका की फ्लाइट से कोलंबो के लिए उड़ान भरने की बुकिंग करा ली है.
---विज्ञापन---
इसके अलावा नकवी ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी और रमीज राजा से मिलने से पहले राष्ट्रपति आसिफ जरदारी से भी सलाह ली थी. उन्होंने आगे बताया कि दोनों पूर्व प्रमुखों ने टीम को श्रीलंका भेजने का समर्थन किया और भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार न करने की सलाह भी दी.
---विज्ञापन---
बता दें कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने इससे पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि विश्व कप में पाकिस्तान के भाग लेने का फैसला सरकार करेगी. हम सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. 26 जनवरी को नकवी ने पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात की थी. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान विश्व कप में भाग लेगी या बांग्लादेश का हिमायती बनते हुए अपना नाम वापस लेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शिवम दुबे ने मैनेजमेंट के इन 2 सदस्यों को दिया सफलता का सारा श्रेय, बताया कैसे बदल गया उनका खेल
श्रीलंका में खेलेगी पाकिस्तान
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंकाई धरती पर खेलने वाली है. 14 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच भी महामुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले खबर थी कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार कर सकती है.
ये भी पढ़ें: ‘सम्मान और सपोर्ट नहीं मिल रहा…’, संन्यास के लिए क्यों मजबूर हो गए थे युवराज सिंह, अब छलक पड़ा दर्द