TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

SCO vs PAK U19: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया, बदल गया पॉइंट्स टेबल का हाल

ICC Men's Under-19 World Cup 2026: 19 जनवरी को अंडर-19 वनडे विश्व कप में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने इस मैच को अपने नाम करते हुए वापसी की, जिससे अंक तालिका का हाल बदल गया है. आइए एक नजर मैच रिपोर्ट और अंक तालिका पर डालते हैं.

पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम

SCO vs PAK U19: अंडर 19 वनडे विश्व कप 2026 में 19 जनवरी को पाकिस्तान अंडर-19 और स्कॉटलैंड अंडर-19 के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला जीत लिया. इससे पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराकर वापसी कर ली है. पाकिस्तान की जीत के बाद अंक तालिका का भी हाल बदल गया है.

187 रनों पर सिमटी थी स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 187 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज थॉमस नाइट ने 72 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा मैक्स चैपलिन ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए थे. इसके अलावा रोरी ग्रांट ने 45 गेंदों में 21 रन बनाए, जबकि ओली जोन्स के बल्ले से 35 गेंदों में 30 रन बनाए.

---विज्ञापन---

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 43.1 ओवर में 186/4 रन बनाए थे. इसके अलावा उस्मान खान ने 85 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली थी. वहीं, अहमद हुसैन ने 92 गेंदों में 47 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने 43.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190/4 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. पाकिस्तान की जीत से अंक तालिका का हाल बदल गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया रवींद्र जडेजा का वनडे करियर? विराट कोहली के दोस्त ने दिया बड़ा बयान

ऐसा है अंक तालिका का हाल

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है. टीम ने दूसरे नंबर पर है. वहीं, ग्रुप B में भारत 4 अंक के साथ पहले नंबर पर है. आइए एक नजर डालते हैं अंक तालिका पर.

स्थानटीममैचजीतहारटाईबेनतीजा (N/R)अंकनेट रन रेट (NRR)
1श्रीलंका U-19110002+4.060
2ऑस्ट्रेलिया U-19110002+1.275
3आयरलैंड U-19101000-1.275
4जापान U-19101000-4.060
स्थानटीममैचजीतहारटाईबेनतीजा (N/R)अंकनेट रन रेट (NRR)
1भारत U-19220004+2.025
2USA U-19201011-3.144
3न्यूजीलैंड U-191000110.000
4बांग्लादेश U-19101000-0.621
स्थानटीममैचजीतहारटाईबेनतीजा (N/R)अंकनेट रन रेट (NRR)
1इंग्लैंड U-19220004+1.552
2पाकिस्तान U-19211002-0.063
3स्कॉटलैंड U-19201011-0.662
4जिम्बाब्वे U-19201011-3.304
स्थानटीममैचजीतहारटाईबेनतीजा (N/R)अंकनेट रन रेट (NRR)
1अफगानिस्तान U-19220004+1.660
2दक्षिण अफ्रीका U-19211002+3.010
3वेस्टइंडीज U-19211002-0.347
4तंजानिया U-19202000-5.438

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े ‘विलेन’ बने गौतम गंभीर, फैंस ने लगाई हेड कोच की क्लास 


Topics:

---विज्ञापन---