Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान की टेस्ट टीम में एक बार फिर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है। उन्हें आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए इस सीरीज से दूर रखा गया है। हैरानी वाली बात यह है कि उन्होंने टेस्ट सीरीज में खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। उनके साथ ऐसा बार-बार होने की वजह से उनका अब टेस्ट क्रिकेट में भविष्य अनिश्चित दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका, इस मामले में बन जाएंगे नंबर वन
कई मैच से बाहर हो चुके हैं शाहीन
आंकड़ों को देखा जाए तो इस तेज गेंदबाज को पिछले साल की शुरुआत से अब तक 12 में से आठ टेस्ट से बाहर रखा गया है। यह दिलचस्प है कि पाक सिलेक्टर्स ने उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए बिना किसी हिचकिचाहट के परमिशन दे दी, जबकि टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में हो रहे थे। उन्हें पिछले साल घर में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए, दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले घर पर बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट के लिए बेंच पर बैठाया गया था। उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेली और अच्छा प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: 19 साल के बल्लेबाज का कमाल, पहले ही मैच में शतक जड़कर सभी को चौंकाया
कई खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शाहीन के अलावा नसीम शाह, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, आमिर जमाल को भी जगह मिली है। इन तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। शाहीन को लेकर सिलेक्टर्स ने कहा, 'हम चाहते हैं कि शाहीन और नसीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना बेस्ट प्रदर्शन करें क्योंकि यह 50 ओवरों का टूर्नामेंट है और हम इसके डिफैंडिंग चैम्पियन हैं।'