PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए हैं. इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए.
हालांकि उनको देखने के लिए क्राउड काफी उत्सुक नजर आया. मैच के दौरान कमेंट्री में साउथ अफ्रीका के दिग्गज शॉन पोलक ने एक ऐसी बात कह दी जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान को भारत का कप्तान कह दिया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
---विज्ञापन---
कमेंट्री में शान मसूद को बताया भारत का कप्तान
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी कमेंट्री कर रहे साउथ अफ्रीका के दिग्गज शॉन पोलक ने क्राउड में अलग सी चीज देखी. जब भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करने की अपील कर रहे थे तो क्राउड काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा था. बल्लेबाजी का अगला नंबर स्टार बाबर आजम का था तो ऐसे में हर किसी को उनको बल्लेबाजी करते देखने का इंतजार था.
---विज्ञापन---
क्राउड के रिएक्शन पर बोलते हुए पोलक कहते हैं “मुझे अपनी आखों पर यकीन नहीं हो रहा वो चाहते हैं क्राउड शान मसूद टीम इंडिया के कप्तान आउट हो जाए ताकि बाबर आजम क्रीज पर आ सके.”
पहली पारी में फ्लॉप हुए बाबर आजम
क्राउड में बाबर आजम को देखने के लिए कमाल का उत्साह जरूर था लेकिन बाबर आजम मै की पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली. इस पारी में वो 4 चौके ही लगा पाए. पाक टीम के लिए कप्तान शान मसूद और इमाम उल हक के बीच दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी हुई. दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की जोड़ी नाबाद हैं.