PAK vs NZ 4th T20 Pakistan Cricket: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। सीरीज का चौथा मैच 25 अप्रैल को खेला गया, जिसको न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीत लिया था। टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान बदला गया और एक बार फिर से टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में सौंपी गई लेकिन फिर भी टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। चौथा टी20 मैच हारने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान टीम की जमकर क्लास लगाई है।
फैंस ने लिए पाक टीम के जमकर मजे
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की युवा टीम खेल रही है और इस युवा टीम ने अभी तक पाकिस्तान को धूल चटाई है। कीवी टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है। वहीं चौथे मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाक टीम का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। यूजर्स पाक टीम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं।