World Para Athletics Championship 2025: इन दिनों यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 की धूम है. 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बीच पाकिस्तान ने भारत में होने वाले एक बड़े टूर्नामेंट का बहिष्कार कर दिया है. ये टूर्नामेंट कुछ और नहीं बल्कि वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 है, जिसका आगाज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव है. यही वजह है कि इस वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे.
पाकिस्तान की नेशनल पैरालंपिक कमेटी (NPCP) ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह इस टूर्नामेंट का “बहिष्कार” कर रही है. कमेटी ने यह फैसला अपनी सरकार की सलाह और पुलवामा आतंकी हमले के बाद बढ़े राजनीतिक तनाव और भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के चलते लिया है.
---विज्ञापन---
NPCP के महासचिव इमरान जमील शामी ने कहा कि पाकिस्तान ने शुरू में अपने प्रमुख पैरालंपियन हैदर अली को पुरुषों की F37 थ्रोइंग कैटेगरी में नामांकित किया था, लेकिन बाद में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट से सुरक्षा कारणों और दोनों देशों में "जनता के गुस्से" को देखते हुए टीम वापस ले ली गई.
---विज्ञापन---
इमरान जमील शामी ने आगे कहा 'हमने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के लिए अपना दल नहीं भेजने का फैसला किया, क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और टीम मैनेजर्स की सुरक्षा को लेकर डर था. हमारी सरकार ने भी राजनीतिक हालातों को देखते हुए टीम न भेजने की सलाह दी. हालात आप देख ही रहे हैं. दुबई में एशिया कप में दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच जो कुछ हुआ, उसी से स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है, हैदर और कोच भी भारत आने में सहज महसूस नहीं कर रहे थे.'
कौन हैं पाकिस्तान के पैरा एथलीट हैदर अली
39 साल के हैदर अली ने F37 कैटेगरी में अपने इंटरनेशनल रैंकिंग के आधार पर इस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था. यह कैटेगरी डिस्कस और शॉटपुट जैसे इवेंट्स के लिए होती है. हैदर ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में शॉटपुट में गोल्ड और पेरिस 2024 पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन अब वो वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में नजर नहीं आएंगे.
104 देशों के लगभग 2200 पैरा एथलीट भाग ले रहे
इधर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आगाज नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को हो गया है. 27 सितंबर से पैरा एथलीट एक्शन में होंगे. इस बार टूर्नामेंट में 104 देशों के लगभग 2200 पैरा एथलीट भाग ले रहे हैं. भारत में पहली बार आयोजित हो रही 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. यह परे 9 दिन तक चलेगी.
मेजबानी करने वाला चौथा देश है भारत
भारत ऐसा चौथा एशियाई देश है, जो इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले कतर (2015), यूएई (2019) और जापान (2024) में इसका आयोजन हो चुका है.
ये भी पढ़ें: SAFF Under 17: पाकिस्तान को मिली एक और करारी हार, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, किससे होगी भिड़ंत?
PKL 12: रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने 1 अंक से जीता, गुजरात को मिली करीबी हार