Aryna Sabalenka Wins: यूएस ओपन 2025 में आर्याना सबालेंका अपना क्राउन डिफेंड करने में सफल रही। उन्होंने फाइनल में यूनाइटेड स्टेट्स की अमांडा अनिसिमोवा को हराया और लगातार दूसरे साल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। बता दें कि उनके बीच 1 घंटा और 34 मिनट तक आर्थर ऐश स्टेडियम में प्रतियोगिता चली और आर्याना ने जीत के साथ 11 साल बाद एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
आर्याना ने जीता यूएस ओपन
आर्याना सबालेंका को विंबलडन और फ्रेंच ओपन में निराशा हाथ लगी थी। दोनों ही जगह वो जीत के करीब थीं लेकिन उन्हें उपविजेता बनकर खुश रहना पड़ा। अब यूएस ओपन में उनके पास धमाकेदार वापसी करने और इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित खिताब को दूसरी बार जीतने का मौका था। आर्याना और अमांडा अनिसिमोवा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ये मैच काफी लंबा चला और टाई ब्रेकर तक गया। उन्होंने इसमें बढ़त हासिल कर ली। इसी के चलते उन्होंने जीत दर्ज की और यूएस ओपन का क्राउन अपने पास ही रखा। उन्होंने 6-3, 7-6 (7/3) के साथ मैच खत्म किया।
---विज्ञापन---
सबालेंका ने 11 साल बाद किया बड़ा कारनामा
आर्याना सबालेंका ने 2024 का यूएस ओपन खिताब जीता था और इस बार भी उनकी ही जीत हुई। वो अपना क्राउन डिफेंड करने में सफल हो गई। 11 साल बाद ये पहला मौका है, जब किसी महिला ने ऐसा कारनामा किया है। उनके पहले सेरेना विलियम्स ने 2012, 2013 और 2014 में लगातार तीन बार यूएस ओपन का क्राउन अपने नाम किया था। आर्याना के पहले सेरेना वो आखिरी महिला थीं, जिन्होंने अपने खिताब को डिफेंड किया। अब 2025 का यूएस ओपन जीतने के बाद सबालेंका ने 11 साल बाद महिला टेनिस में ये कारनामा किया है।
---विज्ञापन---
आर्याना सबालेंका ने जीता चौथा ग्रैंडस्लैम
यूएस ओपन को आर्याना सबालेंका ने दूसरी बार जीता है। ये उनके करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम है। इसके पहले उन्होंने दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन भी अपने नाम किया है। 2023 और 2024 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टेनिस प्रतियोगिता में जीत प्राप्त की थी। आर्याना अभी सिर्फ 27 साल की हैं और आने वाले सालों में वो और भी ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- US Open 2025: सेमीफाइनल में फिर टूटा दिग्गज नोवाक जोकोविच का सपना, कार्लोस ने फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री